Ads Area

E Shram Card Kaise Banaye : ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाये जाते है मोबाइल से? 2024

E Shram Card Kaise Banaye : ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाये जाते है मोबाइल से? 2024 दोस्तों क्या आप किसी भी असंगठित क्षेत्र में कार्यरत है? और क्या आप ई श्रम कार्ड के बारे में जानते है? और क्या आपको पता है कि ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से ऑनलाइन? अगर आप इन सब के बारे में नहीं जानते तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए है।

क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको श्रमिक कार्ड से संबंधित सभी सवाल जैसे कि e shram card kaise banaye, e shram card benefits in hindi, eshram card registration, e shram card download, e shram card online apply, ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाये जाते है फ़ोन से?, ई श्रमिक कार्ड बनाने के लिए क्या करना पड़ेगा?, ई-श्रम कार्ड के लिए कौन पात्र नहीं है?, ई श्रम कार्ड कौनसे ऐप से बनाते है? और E -Shram कार्ड से क्या लाभ है? इन सभी सवालों के जवाब आपको देने वाले है।

तो दोस्तों इसलिए आपको इस आर्टिकल के साथ आखिर तक बने रहना है ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके और साथ ही अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आता है तो इसे like और share जरूर करना। 

Table of Contents

E Shram Card क्या है?

E Shram Card Kaise Banaye



E Shram Card एक तरह का Unique Identification Card होता है जो कि असंगठित क्षेत्रो में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों के लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है।

यह कार्ड एक तरह से उन दिहाड़ी मजदूरों या किसी भी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले workers की identity के authentic proof यानी कि उनकी पहचान के प्रमाण के रूप में काम आता है।

इसके साथ ही उन दिहाड़ी मजदूरों और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले workers को सरकार द्वारा लायी जाने वाली योजनाओ का लाभ पहुंचाने मदद करता है। ई श्रम कार्ड में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर और कर्मचारी की पहचान के साथ-साथ उसके रोजगार व सामाजिक लाभों की जानकारी भी मौजूद होती है और इसे एक तरह से Smart Card भी कहा जा सकता है।

E Shram Card Kaise Banaye Overview

Scheme NameE Shram Card
किसके द्वारा शुरू की गयी?श्रम और रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार
किसे लाभ मिलेगा?असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर
E Shram Portalhttps://eshram.gov.in/
Apply ModeOnline
आयु सीमा16 से 59 साल
E Shram Card Payment Status कहाँ देखे?https://web.umang.gov.in/landing/
For More SchemesRKResult.In
Join Us On TelegramClick Here
Join Us On WhatsappClick Here

E Shram Card Eligibility In Hindi

ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए निम्न पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria) रखे गए है जो कि इस प्रकार है:-
  • ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए सबसे जरूरी बात कि आवेदनकर्ता असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला मजदूर या फिर किसी भी असंगठित क्षेत्र में किसी भी तरह का काम करने वाला हो।
  • इसके साथ ही आवेदनकर्ता की उम्र 16 से 59 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड और मोबाइल नंबर होना चाहिए।

ई श्रम कार्ड के लिए कौन पात्र नहीं है?

  • पहले से ही किसी पेंशन योजना और सरकारी स्कीम का फायदे ले रहे है वो लोग ई श्रम कार्ड के पात्र नहीं है।
  • इसके अलावा tax slab में आने वाले और tax भरने वाले भी इसके पात्र नहीं है।
  • CPS, NPS, EFO और ESC आदि योजनाओ का लाभ लेने वाले भी इसके पात्र नहीं है।

E Shram Card Ke Liye Documents ई श्रम कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर जो कि आधार कार्ड से linked हो।
  • बैंक खता पासबुक
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मूल निवास
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

E Shram Card Benefits In Hindi

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों और फेरी वालो, सब्जी वालो, कारपेंटर आदि को कई तरह से लाभ पहुंचता है जिनमे से कुछ शामिल लाभ इस प्रकार है:
  • ई श्रम कार्ड के माध्यम से बीमा, स्वास्थ्य व पेंशन जैसी योजनाओ के साथ-साथ और भी कई सामाजिक सुरक्षा योजनाओ का लाभ पहुंचाने का काम किया जाएगा।
  • ई श्रम कार्ड एक तरह का डिजिटल और पोर्टेबल कार्ड है जिसे श्रमिक कहीं भी ले जा सकता है और साथ ही इस स्मार्टफोन से एक्सेस भी किया जा सकता है जिससे कि श्रमिक अपनी जानकारी पाने में आसानी रहेगी।
  • ई श्रम कार्ड की मदद से असंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूर सरकार द्वारा लागू की जाने वाली विभिन्न सरकारी योजना का लाभ उठाकर अपने जीवन स्तर को बेहतरीन बना सकता है।
  • ई श्रम कार्ड की मदद से भविष्य में आने वाली किसी भी महावरी या आपदा के वक़्त लोगो को आर्थिक सहायता प्रदान करने में काफी हद तक मदद मिलेगी।
  • ई श्रम कार्ड की वजह से देश भर में चल रही विभिन्न योजनाओ को एक ही प्लेटफार्म पर लाकर जरूरतमंद को फायदा पहुंचाया जा सकेगा।

E Shram Card के अंतर्गत आने वाली योजनाए

ई श्रम कार्ड के अंतर्गत विभिन्न सरकारी योजनाएं और सामाजिक सुरक्षा योजनाए शामिल है जो कि इस प्रकार है:
  • National Penshion Scheme For Shopkeeper, Traders & Self Employed Person
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
  • अटल पेंशन योजना
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
  • प्रधानमंत्री आवास योजना
  • आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
  • मनरेगा
  • प्रधानमंत्री स्वनिधि
  • दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना
  • दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
  • प्रधानमंत्री एम्प्लॉयमेंट जनरेशन आदि

E Shram Card Registration : E Sham Card Kaise Banaye

  • सबसे पहले आपको इ श्रम की official website पर आना है और यहां पर आपको Registration On E Shram इसके ऊपर क्लिक करना है।
  • इसके बाद self registration के section में आपको आधार लिंक मोबाइल नंबर डालना है और फिर Captcha Code को डालना है।
  • इसके बाद आप EPFO/ESIC के member है या नहीं है उसके लिए yes और no मेसे कोई option select करे और फिर नीचे दिए गए send OTP के बटन पर click करे।

E Shram Card Kaise Banayeइसके बाद 

  • आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा जिसे आपको enter otp के बॉक्स में डालना है और फिर submit के बटन पर click कर देना है।

E Shram Card Kaise Banaye

  • इसके बाद नए पेज में आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और हमे खुद से ऑनलाइन आवेदन करना है तो हमे यहां पर otp सेलेक्ट करना है, terms के box पर tick करना है और captcha code को भरकर submit के बटन पर click कर देना है।


E Shram Card Kaise Banaye


  • सबमिट करने के बाद जो भी मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है उस पर फिर से एक otp आएगा और वो otp आपको बॉक्स में enter करके validate के बटन पर click करना है।


E Shram Card Kaise Banaye

E Shram Card Registration Form Online Apply

OTP Validate करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा, जिसमे आपके आधार कार्ड पर जो भी जानकारी होगी वो दिखाई देगी और अब आपको Continue To Enter Other Details के option पर click करना है।

E Shram Card Registration Form में आपको कुछ जरूरी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरना है जिसके बारे में आपको आगे बताया गया है कि क्या-क्या जानकारी भरनी है?

व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information)

इसके बाद आपको personal information जैसे कि email id, marital status, social category यानि कि अपनी जाति, father’s name, blood group जरूरी नहीं है देना चाहो तो दे दो, differently abled आदि की जानकारी देनी है।

E Shram Card Kaise Banaye


नामांकित विवरण (Nominee Details)

इसके बाद थोड़ा नीचे आएँगे तो यहां पर आपको नॉमिनी को ऐड करना है जो भी आप से संबंधित होगा जैसे माता-पिता आप जिसे चाहे नॉमिनी ऐड कर सकते है। पहले नॉमिनी ऐड करना जरूरी नहीं था लेकिन अब इसे जरूरी कर दिया गया है। नॉमिनी डिटेल्स में आपको नाम, जन्म दिनांक, पॉलिसी धारक के साथ संबंध (relationship with policyholder), नॉमिनी का पता और मोबाइल नंबर आदि।

E Shram Card Kaise Banaye

ये सब करने के बाद आपको Save & Continue के option पर click करना है।


आवासीय विवरण (Residentials Details)

इसके बाद आवासीय विवरण (Residentials Details) में आपको अपना राज्य, जिला और address से संबंधित जानकारी जैसे कि आप ग्रामीण क्षेत्र से या शहरी क्षेत्र से आते है वो सेलेक्ट करना है और फिर आपको address की बाकि कि जानकारी दे देनी है और फिर Save & Continue के option पर click करना है।

E Shram Card Kaise Banaye


शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) & Income

इसके बाद आपको शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) को भरना है, अगर आप पढ़े लिखे है तो आपको नीचे कई सारे options देखने को मिलेंगे और अगर पढ़े लिखे नहीं है तो आपको Not Litrate के option को select करना है।

इसके बाद आपको monthly income slab पर click करना है और आप महीने का कितना कमाते है उसका विवरण देना है और फिर आपको Save & Continue के option पर click करना है।

व्यवसाय और कौशल (Occupation and Skills)

इसके बाद आपको अपने व्यवसाय और कौशल के बारे में जानकारी देनी है। अगर आप कोई बिज़नेस करते है या आपको कोई व्यवसाय है, खुद का कोई भी काम करते है तो आपको इन सब की जानकारी देनी है। तो अगर आप कोई प्लेटफार्म वर्कर है तो यहां पर आपको yes के option पर click करना है और नहीं है तो no के option पर click करना है।

Primary Occupation में आपको सर्च करना है आप जो भी काम करते है वो जैसे कि इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर आदि और फिर आपको उस काम का कितना अनुभव है उसकी जानकारी दे देनी है और फिर के option पर click कर देना है।

बैंक के खाते का विवरण (Bank Account Details)

इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी भरनी है और एक बात का ध्यान रखना है कि आपका बैंक अकाउंट आपके आधार से seed होना चाहिए तभी जाके आपको पैसा प्राप्त होगा।

E Shram Card Kaise Banaye

बैंक अकाउंट डिटेल्स में आपको Bank Account Number, बैंक खाते में जो भी नाम है वो भरना है (Bank Holder Name), इसके बाद आपका जिस भी बैंक में खाता है उसका IFSC Code डालना है और सर्च करना है, जिसके बाद आपके बैंक का नाम और ब्रांच का नाम आ जाएगा। फिर save & continue पर click करे।

Preview/Self Declaration

इसके बाद आपने जो भी जानकारी भरी होगी और जो भी जानकारी आधार कार्ड पर होगी वो यहां पर प्रीव्यू दिखाई जाएगी। तो यहां पर आपको एक बार दी गयी जानकारी को सही से मिला लेना है कि जानकारी सही भरी हुई है या नहीं।

इसके बाद आपको थोड़ा नीचे आना है, फिर terms को accept करना है और इसके बाद एक option देखने को मिलेगा अब अगर आप जॉब ढूँढ रहे है तो Yes पर click करना है और अगर नहीं ढूँढ रहे है तो No पर click करना है। इसके बाद submit पर click कर देना है।

E Shram Card Download

जैसे ही आप submit के बटन पर click करेंगे आपके सामने नया पेज खुलेगा जहां पर आपका ई श्रम कार्ड आ जाएगा मतलब कि आपका ई श्रम कार्ड बन गया है। ई श्रम कार्ड में यहां पर फोटो हो गया, नाम हो गया सभी जानकारी यहां पर आ जाएगी और यहां पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी मैसेज देखने को मिल जाएगा और ई श्रम कार्ड में Universal Account Number (UAN) देखने को मिल जाएगा।

और साथ ही आपके सामने E Shram Card डाउनलोड करने का option आ जाएगा, तो आपको ई श्रम कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको Download UAN Card पर click करना है।

E Shram Card Kaise Banaye

Conclusion

तो दोस्तों इस तरह से आप e shram card registration, e shram card online apply, e shram card download आसानी से मोबाइल से कर सकते है मुझे उम्मीद है कि आपको आज का हमारा ये आर्टिकल “E Shram Card Kaise Banaye : ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाये जाते है मोबाइल से? 2024” काफी पसंद आया होगा और आपके लिए काफी helpful रहा होगा और अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो इसे like और share जरूर करे और साथ ही इसी तरह की जानकारी पाने के लिए RKResult.In को follow करे और हमे Google News पर भी follow करे।

FAQ : Shramik Card Kaise Banaye Jate Hai


Q.01 श्रम कार्ड में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Ans. ई श्रम कार्ड में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट register.eshram.gov.in पर जाना है और ऊपर आपको ई श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया बताई गयी है।

Q.02 ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से?

Ans. खुद से ई श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आपको सरकारी वेबसाइट eshram.gov.in पर जाना है और रजिस्ट्रेशन करने के लिए Registration On E Shram पर क्लिक करके आपको आगे की प्रक्रिया को पूरा करना है।

Post a Comment

0 Comments

Ads Area