Ads Area

PDF Me Password Kaise Dale 2024 : पीडीएफ पर पासवर्ड कैसे डालते हैं?

PDF Me Password Kaise Dale 2023 : पीडीएफ पर पासवर्ड कैसे डालते हैं? क्या आप इस बारे में Google पर search करते रहते है कि PDF Me Password Kaise Dale, How to create password proctected pdf file।

अगर हाँ ! तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्योंकि आज के इस article में हम आपको बताने वाले है कि पीडीएफ पर पासवर्ड कैसे डालते हैं? और साथ ही यहां पर आपको हम PDF password से संबंधित जरूरी सवालों के जवाब भी देने वाले है।

तो बस आपको क्या करना है कि इस article के साथ आखिर तक बने रहना है ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके और अगर आपको ये article पसंद आता है तो इसे Like और Share जरूर करना और इसी तरह की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट RKResult.In को follow कर सकते है। तो आइये जानते है पीडीएफ फाइल में पासवर्ड कैसे सेट करें?

पीडीएफ पासवर्ड क्या होता है?

PDF Password एक तरह का security feature है और जिसके use से किसी भी PDF file को confidential रखने या PDF में मौजूद information को lock किया जा सके और बिना password के कोई भी उस पासवर्ड प्रोटेक्टेड PDF file को open ना कर सके।

जो पीडीऍफ़ create करता है वो उसका Password सेट करता है और पीडीऍफ़ पासवर्ड किसी भी रूप के combination से हो सकता है जैसे कि Letters, symbols और numbers। इसके अलावा एक PDF Me Password Kaise Dale? इसके अलग-अलग methods के बारे में आगे बात करने वाले है।

PDF Me Password Kaise Dale 2024

मैं पीडीएफ को कॉपी करने से टेक्स्ट को कैसे लॉक करूं?


अगर आप किसी भी PDF फाइल में texts को copy करने से रोकना चाहते है या PDF फाइल से text कॉपी ना हो उसे लॉक करना चाहते हो तो इसके लिए आपको PDF Editor App की जरूरत पड़ेगी और जिसमे आपको security features वगैरह मिल जाये।

इसके लिए अगर आप चाहो तो Google Play Store से Adobe Acrobat Reader एप्प को install कर सकते हो क्योंकि इसमें आपको PDF फाइल को edit करने के options मिल जाते है।

पीडीएफ को कॉपी करने से टेक्स्ट को लॉक करने लिए आप आगे बताई गयी steps को सही से follow करे।

  • तो सबसे पहले आपको Adobe Acrobat Reader को install करके open कर लेना है।
  • इसके बाद इसमें आपको उस PDF File को open करना है जिसमे text copy करने से lock करना चाहते हो।
  • इसके बाद आपको ऊपर right corner में थ्री डॉट दिखेंगी उसके ऊपर click करना है और dropdown menu में से protect के option को select करना है।
  • फिर आपको यहां पर Encrypt के option में जाकर Encrypt with Password के option में चले जाना है।
  • इसके बाद आपको “Restrict Editing and Printing of Document” इस option पर टिक कर देना है।
  • अब आपको Changes Allowed के option पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको setting को save करने के लिए OK के option पर click करना है और PDF फाइल के लिए Password सेट करना है और फिर से OK पर क्लिक कर देना है।

तो आप इन steps को follow करके Adobe Acrobat Reader की मदद से PDF को कॉपी करने से टेक्स्ट को लॉक करने के साथ-साथ PDf File में Password भी set कर सकते हो।

PDF Me Password Kaise Dale Methods

तो दोस्तों किसी भी PDF फाइल को Password protected बनाने के लिए दो तरीके है एक तो आप किसी भी website की मदद से PDF फाइल को online encrypt कर सकते है और दूसरा ये है कि आप किसी भी PDF Editor App की मदद से PDF फाइल को Encrypt कर सकते है।

यहां पर आगे हमने दोनों methods की मदद से PDF फाइल को Password protected बनाने की process बताई है, जिसकी मदद से आप किसी भी PDF फाइल को Password protected बना सकते है।

Website Se PDF Me Password Kaise Set Kare

इन steps को follow करके आप website की मदद से किसी भी pdf फाइल को password protected बना सकते है :-

  • किसी भी website की मदद से PDF फाइल को Encrypt करने के लिए सबसे पहले आपको chrome browser को open करना है।
  • इसके बाद यहां पर आपको search box में “PDF Protect” लिखकर search करना है।
  • फिर आपके सामने कई result आएँगे और इनमे से आपको सबसे ऊपर वाली वेबसाइट iLovePDF पर click करना है।
  • इसके बाद आपको “Select PDF File” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • और उस PDF File को यहां पर upload करना है, जिसे आप Password protected बनाना चाहते हो।
  • PDF फाइल upload होने के बाद अब आपको यहां पर right side में दिए गए setting के icon पर click करना है।
  • setting के icon पर click करने के बाद अब आपको अपनी PDF फाइल के लिए एक Password set करना है और फिर नीचे दिए गए “Protect PDF” वाले option पर click करना है।
  • जिसके बाद आपकी PDF फाइल में password add हो जाएंगे और इसके बाद अब आपको इस password protected PDF फाइल को download कर लेना है।
  • इसके बाद जब भी आप या कोई ओर इस PDF फाइल को open करेगा तो इसके लिए password की जरूरत पड़ेगी।

तो दोस्तों इस तरह से आप website की मदद से pdf फाइल को password protected बना सकते है।

App Se PDF Me Password Kaise Dale

मैं नाइट्रो प्रो में एक पीडीएफ को पासवर्ड कैसे सुरक्षित करूं?

Nitro Pro app के द्वारा PDf फाइल को Password protected बनाने के लिए आपको आगे बताई गयी इन steps को follow करना है।

  • तो इसके लिए सबसे पहले आपको उस PDF फाइल को Nitro Pro app में open कर लेना है जिसे आप Password protected बनाना चाहते हो।
  • इसके बाद आपको ऊपर दिए गए Toolbar में से Protect वाले option पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको Secure वाले section में जाना है और Password वाले option को select करना है।
  • फिर आपको Require a Password to open the Document इस वाले option को select कर लेना है ताकि pdf फाइल को open करते वक़्त Password की जरूरत पड़े और आपकी pdf फाइल Protect हो सके।
  • इसके बाद आपको Password set करना है और फिर restrict वाले option पर टिक करके apply के option पर click कर देना है।
  • अब आखिर में आपको PDF फाइल को save कर देना है।

Conclusion

तो दोस्तों इस तरह से आप किसी भी pdf file को password protected बना सकते हो और मुझे उम्मीद है कि How to make pdf password protected, How to create password protected pdf file से related ये article आपको काफी पसंद आया होगा और आपके लिए काफी helpful भी रहा होगा।

अगर आपको हमारा ये article “PDF Me Password Kaise Dale 2023 : पीडीएफ पर पासवर्ड कैसे डालते हैं?” पसंद आया है तो इसे like और share जरूर करना। इसी तरह की informative जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट RKResult.In को follow कर सकते है।

Also Check :- Aadhar Card Status Kaise Check Kare

Also Check :- E Shram Card Kaise Banaye : ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाये जाते है मोबाइल से? 2023

Also Check :- HDFC Bank Customer ID Kaise Pata Kare

FAQ : PDF Me Password Kaise Dale 2023

Q.01 पीडीएफ पर पासवर्ड कैसे डालते हैं?

Ans. पीडीएफ पर पासवर्ड कैसे डालते हैं? इसके बारे में पूरी जानकारी ऊपर दी गयी है। आप ऊपर बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करके पीडीऍफ़ पर पासवर्ड दाल सकते है।

Q.02 पीडीएफ पासवर्ड क्या होता है?

Ans. PDF Password एक तरह का security feature है और जिसके use से किसी भी PDF file को confidential रखने या PDF में मौजूद information को lock किया जा सके

Post a Comment

0 Comments

Ads Area